लातेहार
बालूमाथ की बिटिया 86वां रैंक हासिल कर जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में हुई सफल
Balumath's daughter succeeded in JPSC civil service examination by securing 86th rank


कमरूल आरफी
लातेहार। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा में बालूमाथ की बिटिया मनीषा गुप्ता (निशु) ने 86 वॉ रैंक हासिल कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. शहर से सटे भामाशाह नगर निवासी विनोद कुमार की पुत्री मनीषा गुप्ता को झारखंड प्रशासनिक सेवा की अफसर बनने में कामयाबी हासिल की है. सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मनीषा गुप्ता के पिता विनोद कुमार मामूली व्यवसाई हैं. दो पुत्र और एक पुत्री के रूप में मनीषा गुप्ता है. मनीषा के एक भाई सूरज कुमार इंजिनियर के रूप में कार्यरत हैं. मनीषा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, शिक्षक समेत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रेरित करने वाले लोगों को दी है. मनीषा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा बालूमाथ स्थित दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी में हुई. आगे की शिक्षा उन्होंने रांची से ग्रहण की. रांची में ही रहकर मनीषा ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की.

मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयन होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की जाती है तो सफलता अवश्य मिलती है. मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के आखिरी पायदान पर पड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने की इच्छा से काम करने को अपना भविष्य का लक्ष्य बताया. मनीषा की इस सफलता पर समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद, राजू गुप्ता, अरुण कुमार, हाजी जैनुल आबेदीन, जुनैद अनवर, मो इमरान, महेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी, महेंद्र रजक समेत अनेक गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बालूमाथ की धरती ने कोयले के अलावा कई अफसर को भी जन्म दिया है.
बालूमाथ की रत्नगर्भा धरती ने न सिर्फ खनिज बल्कि अनेक अफसर बेटे, बिटिया को भी जन्म दिया है. जो राज्य प्रशासनिक सेवा से लेकर भारत सरकार के विभिन्न पदों पर बतौर अफसर कार्यरत हैं इनमें बालूमाथ की धरती से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईआरएस के रूप में बतौर डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स में कार्यरत हैं. वहीं अभिषेक कुमार के भाई लव कुमार जेपीएससी में सफल होकर झारखंड सूचना सेवा में बतौर पदाधिकारी कार्यरत हैं. कोमर निवासी प्रवीण कुमार सिंह जेपीएससी परीक्षा पास कर वर्तमान में धनबाद के बलियापुर अंचल अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं.




