lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

बालूमाथ की बिटिया 86वां रैंक हासिल कर जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में हुई सफल

Balumath's daughter succeeded in JPSC civil service examination by securing 86th rank

Advertisement

कमरूल आरफी

लातेहार। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा में बालूमाथ की बिटिया मनीषा गुप्ता (निशु) ने 86 वॉ रैंक हासिल कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. शहर से सटे भामाशाह नगर निवासी विनोद कुमार की पुत्री मनीषा गुप्ता को झारखंड प्रशासनिक सेवा की अफसर बनने में कामयाबी हासिल की है. सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मनीषा गुप्ता के पिता विनोद कुमार मामूली व्यवसाई हैं. दो पुत्र और एक पुत्री के रूप में मनीषा गुप्ता है. मनीषा के एक भाई सूरज कुमार इंजिनियर के रूप में कार्यरत हैं. मनीषा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, शिक्षक समेत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रेरित करने वाले लोगों को दी है. मनीषा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा बालूमाथ स्थित दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी में हुई. आगे की शिक्षा उन्होंने रांची से ग्रहण की. रांची में ही रहकर मनीषा ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की.

Adverisement
HAZI TEXTILES,BALUMATH, LATEHAR

मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयन होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की जाती है तो सफलता अवश्य मिलती है. मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के आखिरी पायदान पर पड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने की इच्छा से काम करने को अपना भविष्य का लक्ष्य बताया. मनीषा की इस सफलता पर समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद, राजू गुप्ता, अरुण कुमार, हाजी जैनुल आबेदीन, जुनैद अनवर, मो इमरान, महेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी, महेंद्र रजक समेत अनेक गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Advertisement

बालूमाथ की धरती ने कोयले के अलावा कई अफसर को भी जन्म दिया है.

बालूमाथ की रत्नगर्भा धरती ने न सिर्फ खनिज बल्कि अनेक अफसर बेटे, बिटिया को भी जन्म दिया है. जो राज्य प्रशासनिक सेवा से लेकर भारत सरकार के विभिन्न पदों पर बतौर अफसर कार्यरत हैं इनमें बालूमाथ की धरती से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईआरएस के रूप में बतौर डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स में कार्यरत हैं. वहीं अभिषेक कुमार के भाई लव कुमार जेपीएससी में सफल होकर झारखंड सूचना सेवा में बतौर पदाधिकारी कार्यरत हैं. कोमर निवासी प्रवीण कुमार सिंह जेपीएससी परीक्षा पास कर वर्तमान में धनबाद के बलियापुर अंचल अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में प्रवीण कुमार सिंह प्रोन्नति एसडीएम रैंक में हुई है. भामाशाह नगर के रवि कुमार ने भी जेपीएससी में सफल होकर राज्य श्रम सेवा में बतौर पदाधिकारी कार्यरत हैं. पूर्व विधायक बलजीत राम की पुत्री आकांक्षा कुमारी भी जेपीएससी क्रैक कर बतौर प्रशासनिक पदाधिकारी झारखंड सरकार में सेवारत हैं. बालूमाथ के धरती पुत्र सोनी ने भी जेपीएससी में सफल होकर झारखंड सरकार के विभिन्न पदों पर रहते हुए एसडीएम रैंक में प्रोन्नत होकर बतौर जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा अपनी सेवा दे रहे हैं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button