झारखंड
चुनाव मे ईसीआरईयू की जीत का बरवाडीह मे मनाया गया जश्न


विजय जुलुस बाबा चौक के बाद रेलवे कॉलोनी व रेलवे स्टेशन भ्रमण किया और रेल कर्मियों को बधाई दी. बता दें कि जोन मे कुल 33. 58 प्रतिशत वोट लाकर इसीआरकेयू पहले स्थान पर रही. मेंस कांग्रेस 32.79 प्रतिशत वोट लाकर दूसरे स्थान और सत्ताधारी यूनियन ईसीआरकेयू 29.42 प्रतिशत वोट लाकर तीसरे स्थान पर रही. अलारसा के सचिव प्रदीप कुमार नें बताया वर्तमान सत्ताधारी यूनियन के खिलाफ पुरे जोन के कर्मियों के आक्रोश था जिसका जवाब वोट के माध्यम से देने का काम किया गया और अब हमारी संगठन हर कर्मियों के हक अधिकार के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ेगी. मौके पर गुरु प्रसाद सीएलआई, अजय कुमार, मिथलेश कुमार, चंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, राजन रजक, एम के भारती, उपेद्र कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
