लातेहार। रेलवे के संकेत एवं दूरसंचार विभाग, बरवाडीह में पदस्थापित वरीय अनुभाग अभियंता पीके साहा को उनकी सेवानिवृति के बाद रेलवे क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. कार्यक्रम में एएसटी हरेश कुमार और सीएसआई जीतेद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर श्री साहा को बुके भेंट किया गया और माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया.
Advertisement
उन्हें उपहार भेंट किया. मौजूद लोगों ने उन्हें शेष जीवन के लिए उन्हें शुभकामनायें दी. एएसटी हरेश कुमार ने कहा की पीके साहा ने समर्पण और अपने कार्य कुशला से सबों को प्रभावित किया है और पूरे डिविजन मे अपनी एक अलग पहचान स्थापित की हैं. सीएसआई जीतेद्र शर्मा नें भी श्री शाहा के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
Advertisement
पीके साहा ने कहा कि बरवाडीह हमेशा उनके दिल में रहेगा. वे यहां से सेवानिवृत हो रहे हैं. उन्होने कहा कि अपने सेवाकाल में उन्हें सबों का अपार सहयोग मिला. बरवाडीह एक घर और यहां के सभी लोग परिवार के रूप मे हमेंशा उनके साथ रहेगें.
Advertisement
मौके पर बीरबल कश्यप, विवेक अग्रवाल, पीडब्लूआई अरुण कुमार, रजनीश कुमार, वरुण कुमार, नीरज कुमार, अभिनंदन कुमार, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार पांडे, ईश्वर लाल महतो, मोनाल्ड कुजूर, पंकज कुशवाहा, अभिषेक कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.