बरवाडीह । जिला कल्याण विभाग के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय के पहड़तल्ली कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण योजना में फर्जीवाड़ा करने आरोप जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने लगाया है. उन्होने इस मामले को जिला परिषद की बैठक मे उठाया था. जिला परिषद सदस्य ने फरवरी माह की बैठक मे उक्त योजना के अधूरे होने के बाद भी गेट लगा कर पूर्ण दिखाने के साथ–साथ दूसरे पंचायत की फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से योजना कराने का आरोप लगाया था.
Advertisement
इस शिकायत के बाद विभाग के द्वारा बताया गया की उक्त योजना कल्याण विभाग से स्वीकृत नहीं है. जवाब दिए के बाद जिला परिषद सदस्य ने असंतोष जाहिर करते हुए मामले की पुनः जांच की मांग की थी. इसके बाद बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बुधवार को इस योजना की जांच करायी. जांच में पाया गया की उक्त योजना आईटीडीए के द्वारा करायी गयी है. चहारदीवारी पूरी नहीं है जबकि गेट लग चुका हैं. बीडीओ ने कहा की ग्राम सभा को लेकर जांच की जा रही हैं जल्द ही रिपोर्ट भेज दी जायेगी.