Latehar, 26 Dec: जिले के बरवाडीह रेलवे कॉलोनी में हो रहे किये जा रहे डीप बोर को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बुधवार की रात रेलवे कॉलोनी के निर्माण के दौरान बिना किसी अनुमति के डीप बोर कराये जाने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसका विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बाजार समिति के अध्यक्ष दीपक राज और हम पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अतुल ने किया.
Advertisement
उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे के ठेकेदार के द्वारा अवैध तरीके से डीप बोरिंग कराया जा रहा है. इससे क्षेत्र का जलस्तर पर काफी नीचे चला जायेगा. उन्होने कहा कि यह कार्य बिना किसी अनुमति और नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने रेलवे में चल रहे काम को बंद करा दिया.
Advertisement
दीपक राज और अतुल सिंह ने अधिकारियों से इस मामले की जांच करने अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. लोगों ने रेलवे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और अपने क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा की मांग की. लोगों ने कहा कि अगर ऐसे अवैध कार्यों को रोका नहीं गया तो वे आगे बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं. प्रदर्शन के बाद रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
Advertisement
ठेकेदार ने पहले भी डीप बोर करने का किया था प्रयास : दीपक
बाजार समिति के अध्यक्ष दीपक राजा ने बताया की ठेकेदार द्वारा पहले भी दो बार डीप बोर कराने का प्रयास किया गया था. उस समय स्थानीय लोगों के बाद स्थानीय अधिकारियों ने डीप बोर पर रोक लगा दिया गया था. उन्होंने बताया कि रेलवे क्वाटर का निर्माण कार्य आरबीएनएल कंपनी द्वारा किया जा है. संवेदक जितेंद्र कुमार के द्वारा डीप बोर किया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में जितेंद्र कुमार ने शुभम संवाद को बताया कि परमिशन मिलने के बाद डीप बोर कराया गया है. मेरे पास परमिशन पेपर मौजूद नही है पेपर को अभी मंगवाया गया है, इसे लोगों के सामने रखा जायेगा.