बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह, गारू एवं महुआडांड़ के बिजली विभाग के मानव दिवस कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है. कर्मियों ने बताया कि मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के संवेदक के द्वारा हमलोगों को समय पर मानदेय नही दिया जाता है. मानदेय भुगतान की मांग को ले कर वे सब 25 नवंबर को धरना पर भी बैठे थे. धरना के बाद यह समझता हुआ था कि महीने के हर 10 तारीख को मानव दिवस कर्मियों का मानदेय मिल जायेगा.
Advertisement
कर्मियों ने बताया कि पांच माह का मानदेय बकाया था, धरना के समय तीन माह का दिया गया. आश्वासन दिया गया था कि बकाया पैसा 10 दिसंबर को दे दिया जायेगा. लेकिन संवेदक द्वारा हम लोगों अब तक पैसा नही दिया गया है. मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष जीवन यापन की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. वे बाजार में कर्जदार हो गए है.
Advertisement
मानव दिवस कर्मियों ने मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के पैसा दिलाने और इस कंस्ट्रक्शन को हटाने का मांग किया है. विधायक ने कर्मियों को शीघ्र समस्या का समााधन करने की बात कही. मौके पर राहुल कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार, गुंजन कुमार, संतु सिंह, पप्पू यादव, सुनील टोप्पो, विकास कुमार, संजय प्रजापति, वीरेंद्र कुमार समेत बरवाडीह, गारू एवं महुआडांड़ के कई मानव दिवस कर्मी मौजूद थे.