


अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर टीपीएल का शुभारंभ किया. इससे पहले आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया. उद्घाटन मैच बरवईया और ब्रह्मणी के बीच खेला गया. बरवईया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाये. बरवैया की टीम ने 17 रन से जीत हासिल की.
मैन ऑफ द मैच अतुल कुमार को दिया गया. अतुल ने 63 रन बनाये और दो विकेट भी लिए. आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के गौरव दास, सोनू सिंह, अविनाश, अश्विनी सिंह, मिक्कू, सनी, प्रीतम, विनोद यादव, गोलू, प्रकाश, शुभम सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से लगे रहे. पूरे कार्यक्रम में उत्साह और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला. 