लातेहार
कजारिया को हरा कर बरवैया ने टोंगरी प्रीमियर क्रिकेट लीग के खिताब पर कब्जा जमाया




समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम, थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो,आरके गुप्ता, एसआई रविन्द्र महली, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, जय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, जिला मुखिया संघ जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, अधिवक्ता जीव रंजन पांंडेय, भाजपा नेता पवन कुमार (दिलीप) ,सुकू उरांव, विवेक चंद्रवंशी व लाल आशीष नाथ शाहदेव आदि मौजूद थे.
फाइनल मैच का शुभारंभ टोंगरी क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा राष्ट्र गान के साथ किया गया. इसके बाद आतिशबाजी की गयी. अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर और फीता काट कर फाइनल मैच प्रारंभ किया. फाइनल मैच 12- 2 ओवरों का खेला गया. कजरिया इलेवन (करकट) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने निर्धारित 12 ओवर में 113 रन ही बन सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरवईया इलेवन (माको) की टीम ने पिछले साल की विनर टीम कजरिया इलेवन को 10 ओवर में ही हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
विजेता टीम को 51 हजार नकद पुरस्कार व ट्राफी तुबेद कोल माइनस के द्वारा दिया गया. जबकि उप विजेता कजरिया की टीम को विधायक प्रकाश राम के द्वारा 31 हजार रूपये व ट्राफी दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज को 11 सौ रूपये की नगद राशि दी गयी. फाइनल मैच के मन ऑफ द मैच कजरिया इलेवन के गोलू को दिया गया. बेस्ट अंपायरिंग सोनू सिंह और प्रदीप (मिक्कू), बेस्ट स्कोरर अभिषेक शुक्ला, बेस्ट कॉमेंटेटर कुंदन गुप्ता व पिच क्यूरेटर का पुरस्कार विकास कुमार को दिया गया. टूनामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने गौरव दास, सन्नी गुप्ता, अश्विनी सिंह, प्रीतम सिंह, विनोद यादव, अभिनाश कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.