लातेहार
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का आयोजन


लातेहार। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का आयोजन का आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, लातेहार जिला इकाई के तत्वावधान में किया गया. अध्यक्षता मार्चो के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार रजक ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय मौजूद थे.
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस शासन के समय विभाजन के बाद दलित शरणार्थियों का अनदेखी किया गया. कांग्रेस द्वारा ही बाबा साहेब के मरणोपरांत उनके अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में दो गज जमीन तक नहीं दी गई. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब के सम्मान में बाबा साहेब के दूरदर्शी सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया. अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास व जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बाबा साहेब अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का कार्य किया है. जब बाबा साहब संविधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे थे तो कांग्रेस ने उन्हें हराने का काम किया था.
आजादी के बाद दलितों के साथ हो रहे अन्याय व कुछ अन्य मुद्दों का आंबेडकर ने तब विरोध किया था और 27 सितंबर, 1951 को नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. आंबेडकर के अलावा कई और दिग्गज नेता कांग्रेस की नीति के खिलाफ थे. 1951-52 में आजादी के बाद जब देश में पहला आम चुनाव हुआ तो आंबेडकर ने बांबे नार्थ सेंट्रल से शिड्यूल कास्ट फेडरेशन पार्टी से चुनाव लड़ा. उस समय भी कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए षड़यंत्र रचे.
कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार पांडेय ने किया. मौके पर गुड्डू सिंह, राजधानी यादव, राजीव रंजन पांडेय, बृजमोहन राम, शिला देवी, गोविंद प्रसाद,छोटू राजा,परशुराम लोहारा, रमेश राम, राजकुमार प्रसाद, प्रमोद कुमार,राजबली भुईयां,विवेक चंद्रवंशी, अनिल सिंह, आनंद कुमार सिंह, उत्तम प्रसाद, गौरव दास, सोनू सिंह, अश्विनी सिंह, संजय सिंह,माया सिंह आदि मौजूद थे.