लातेहार
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका

लातेहार। जिले मनिका प्रखंड मुख्यालय के पचफेरी चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष छोटू राजा के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. श्री राजा ने बताया कि तुष्टिकरणकारी और जनविरोधी हेमंत सोरेन सरकार द्वारा झारखंड निर्माता, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर स्थापित “अटल क्लिनिक” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा क्लिनिक” कर देने के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया है.


पुतला दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी लातेहार के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई का योगदान से झारखंड प्रदेश बना है और हेमंत सोरेन के द्वारा तुष्टिकरण के राजनीति के कारण आज अटल क्लिनिक योजना का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लीनिक किया जा रहा है. हम लोग मदर टेरेसा का विरोध नहीं कर रहे हैं मुख्यमंत्री को चाहिए कि कोई नया योजना उनके नाम पर करें ताकि झारखंड का विकास हो सके.




