लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वाटिका में साइकिल सुविधा का शुभारंभ
साइकिल चलाना सीखेंगे शिशु वाटिका के बच्चे

लातेहार। ‘शुक्रवार को शहर के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वाटिका खंड में साइकिल सुविधा बहाल की गयी है. विद्यालय के मीडिया विभाग के आलोक पांडेय ने बताया कि इसका उद्घाटन साइकिल प्रदाता अधिवक्ता रितु रानी पांडेय एवं समाजसेवी सुधांशु दुबे ने किया. इन दोनों अतिथियों ने ही विद्यालय को साइकिल प्रदान किया है.





