लातेहार
परिषदन के पास बाइक व स्कूटी में टक्कर, चार घायल, एक रेफर


इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. इनमें साजिदा खातून (35) पति शमशेर अंसारी, निवासी करकट, लातेहार सूरज देव उरांव (20) पिता स्व. संदीप उरांव, सरईडी निंदिर, लातेहार, मुकुल उरांव पिता मंजुरू उरांव, सकवार, लातेहार और अजीत भुईयां पिता सुरेश भुईयां, गिजनियाटाड़, लातेहार का नाम शामिल है. दुर्घटना के बाद वहां भीड़ लग गयी. सभी घायलों को स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से तत्काल लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल मुकुल उरांव को बेहतर इलाज के लिए रांची के रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता एवं एसआई राहुल सिन्हा दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. थाना प्रभारी ने मानवता का परिचय देते हुए हुए आर्थिक मदद कर उसे रांची भिजवाने की व्यवस्था करायी.