


शिविर में रोशन साहू, संदीप उरांव, अजय गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, धर्मजीत राय, उमेश यादव समेत कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का संचालन रक्तदान शिविर के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष छोटू राजा ने किया.
मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विष्णु देव गुप्ता, जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद, मनिका ग्राम प्रधान रजत प्रसाद, विकास कुमार तिवारी, वीरेंद्र यादव, अरुण ठाकुर, भगिंदर पासवान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
भाजपा नेताओं ने इस दौरान युवाओं से समाजहित में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. शिविर में उत्साह और सेवा-भावना का विशेष माहौल देखने को मिला.