lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने को ले कर भाजपा का कार्यशाला आयोजित

बालूमाथ (लातेहार)। आत्मनिर्भर के लिए स्वदेशी अपनायें, घर घर पहुचाये के तहत शुक्रवार को बारियातु मंडल स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया. इसके बाद वन्दे मातरम् गाया गया. मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष सन्तोष यादव ने आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर भारत में बनाया गया घरेलू उत्पाद का प्रयोग करने की अपील की. उन्‍होने भारतीय सामान को ही हर घर में उपयोग लाने की आवश्यकता पर बल दिया. लक्ष्मण प्रसाद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्येक वर्ष दीपावली में जगमगाते दीप के साथ अन्य उपयोगी वस्तु में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की आवश्यकता बताया. इस कार्यक्रम में हिरामन साव, कामख्‍या  यादव, रामफल उरांव, राजकिशोर राणा, निर्मल सिंह, श्रवण यादव, गणेश गंझु, संजीत कुमार, संतोष ठाकुर, बासदेव राम, श्रवण ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, पीकू प्रसाद, सुबोध कुमार,आदित्य प्रसाद, कामेश्वर प्रजापति समेत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.  धन्यवाद ज्ञापन पुष्कर सिंह के द्वारा किया गया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button