


मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष सन्तोष यादव ने आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर भारत में बनाया गया घरेलू उत्पाद का प्रयोग करने की अपील की. उन्होने भारतीय सामान को ही हर घर में उपयोग लाने की आवश्यकता पर बल दिया.
लक्ष्मण प्रसाद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्येक वर्ष दीपावली में जगमगाते दीप के साथ अन्य उपयोगी वस्तु में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की आवश्यकता बताया. इस कार्यक्रम में हिरामन साव, कामख्या यादव, रामफल उरांव, राजकिशोर राणा, निर्मल सिंह, श्रवण यादव, गणेश गंझु, संजीत कुमार, संतोष ठाकुर, बासदेव राम, श्रवण ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, पीकू प्रसाद, सुबोध कुमार,आदित्य प्रसाद, कामेश्वर प्रजापति समेत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पुष्कर सिंह के द्वारा किया गया.
