cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, पाकिस्तानियों को वापस भेजने की मांग की

BJP workers staged a protest and demanded that Pakistanis be sent back

लातेहार। भाजपा ने जिले में रह रहे वैध और अवैध पाकिस्तानियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगुवाई लातेहार विधायक प्रकाश राम और भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने की. कार्यकर्ता पानी टंकी से रैली की शक्ल में एनएच-39 होते हुए समाहरणालय पहुंचे. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद देश में आक्रोश है. ऐसे माहौल में पाकिस्तानियों को देश से बाहर भेजने का निर्देश केंद्र सरकार ने दिया है. इसी को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई कि जिले में रह रहे पाकिस्तानियों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजा जाये. विधायक ने कहा कि भारत से प्रेम करने वाले लोग सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करें. जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि देश इस समय एकजुट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ सेना उचित कार्रवाई करेगी. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर भाजपा प्रदेश सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद, महामंत्री वंशी यादव, सोशल मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पांडेय, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, नगर महामंत्री राजू दास, अमर विश्वकर्मा, मुकेश पांडेय, विष्णु प्रसाद गुप्ता, पिंटू रजक, अनिल सिंह, पवन कुमार, विशाल चंद्र साहू, आनंद सिंह, उत्तम कुमार और विवेक चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button