लातेहार
भाजपा का तिरंगा यात्रा कल, लोगों से भाग लेने की अपील

लातेहार। आपरेशन सिंदूर की सफलता और इस आपरेशन में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सलाम करने के लिए पूरे देश में भाजपा के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. लातेहार जिला मुख्यालय में यह यात्रा 16 मई को निकाली जायेगी. इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी है.
जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. गुरूवार को भाजपाइयों ने कचहरी में बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजमणी प्रसाद व वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार समेंत अन्य कई वरीय अधिवक्ताओं से मुलाकात की और उन्हें इस तिरंगा यात्रा में भाग लेने का निमंत्रण दिया. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से बाजारटांड़ से प्रारंभ होगा और समाहणालय के मुख्य द्वार तक जायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में उत्साह है. देशवासी जोश व उल्लास में हैं. भारतीय सेना के पराक्रम ने आपरेशन सिंदूर मे अपने शौर्य का परिचय दिया है. भारतीय सेना के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, भाजपा ओबीसी मोरचा के जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, भाजयुमो जिला अध्यक्ष छोटू राजा, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय के अलावा अधिकवक्ता उपेंद्र प्रसाद, व अमीत कुमार गुप्ता, प्रकाश तिवारी व वृंद प्रसाद आदि मौजूद थे.



