लातेहार
डीवीसी के 78वें स्थापना दिवस पर तुबेद कोयला खान में रक्तदान शिविर का आयोजन
Tubed Koy on DVC's 78th Foundation Day

लातेहार। रक्तदान को महादान कहा गया है। क्योंकि यह न केवल किसी की जान बचा सकता है बल्कि समाज में मनवीयता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है । आज के समय में जब दुर्घटनाओं, सर्जरी और विभिन्न बीमारियों के लिए रक्त आवश्यकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में रक्तदान शिविरों का आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गया है।
उक्त बातें डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (खनन) व परियोजना प्रधान अरविन्द कुमार ठाकुर ने कही. बता दें कि चार जुलाई को दामोदर घाटी निगम के 78वें स्थापना दिवस पर तुबेद कोयला खान लातेहार के कैंप आफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन लातेहार सदर अस्पताल के सहयोग से सम्पन्न किया गया. इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक (खनन) व परियोजना प्रधान अरविंद कुमार ठाकुर के कर-कमलों के द्वारा किया गया।





