


शव की पहचान जोरीसखुआ ग्राम निवासी नागेश्वर सिंह ( 45) पिता कईल उरांव के रूप में की गयी थी. परिजनों ने बताया कि वह पिछले गुरूवार को जंगल में खुखड़ी चुनने गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. परिजन उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला रविवार की शाम जंगल में बैल चराने गये एक चरवाहे ने जंगल में शव पड़ा देखा और इसकी जानकारी गांव व परिजनों को दी.
गांव वालों ने इसकी सूचना सदर थाना को दी. ग्रामीणों को आशंका है कि खुखड़ी चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी है. शव के आसपास पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने के निशान पाये गये हैं. बहरहाल सदर थाना ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. 