लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड में औरंगा नदी पुल के समीप शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गार्डवाल तोड़ते हुए खेतों में गिर गया. इस दुर्घटना मे बोलेरो चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त बोलेरो (जेएच-01डी-4675) में छह लोग सवार हो कर लोहरदगा से गारू से एक वैवाहिक कार्यक्रम के सिलसिले में गये थे और वहां से लौट रहे थे.

