
लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बुधवार को भाजपा की केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होने कहा कि इस सरकार की नीति और नियत दोनो खराब है. सरकार कोई नयी योजना चला नहीं रही है, उस पर पुरानी योजनाओं का नाम बदल कर उसे बंद करना चाहती है. श्री सिंह बुधवार को समाहरणालय परिसर के समक्ष कांग्रेस के द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित कर रहे थे. यह धरना केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के विरोध में दिया गया.
विधायक ने आगे कहा कि यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को देश की आर्थिक व्यवस्था को सौंप कर देश को बरबाद करना चाहती है. उन्होने कहा कि ऐसे में कांग्रेस ने अपनी नैतिक और राजनीतिक जिम्मेवारी के तहत देश को बचाने के लिए आगे आयी है और पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है. उन्होने कहा कि कांग्रेस समाज के अंतिम व्यक्ति तक के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है. विधायक ने आगे कहा कि पूरा देश आज संकट की स्थिति से गुजर रहा है. अभी हाल ही में इंडिगो फ्लाईट मामला पूरे देश ने देखा. दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया है. जंगलों को काटा जा रहा है. केंद्र की सरकार इन सब मुद्दों को छोड़ कर योजनाओं का नाम बदलने में लगी है.

इसका मुख्य उदेश्य मजदूरों का हक मार कर पूंजीपतियों को सौंपना है. धरना की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि भाजपा मनरेगा का नाम बदल कर महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास कर रही है. जबकि गांधी जी तो हर एक भारतवासी के दिलों में बसते हैं. कार्यक्रम को जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष नसीम अंसारी, वरीय कांग्रेंसी सुरेंद्र भारती आदि ने भी संबोधित किया. धरना में विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पिंटू सिंह, गूंजर उरांव, बबीता देवी, रबिंद्र राम, रामननदन उरांव, मनोज यादव, हसमद अंसारी, फूलचंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान, प्रिंस गुप्ता, दरोगी यादव, अख्तर अंसारी, मोती उरांव शमशुल अंसारी, हेसामुल अंसारी, बृंद बिहारी यादव, विश्वनाथ पासवान, प्रदीप यादव, तेतर यादव सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.




