लातेहार
ब्रह्मकुमारीज ने निकाली नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जगरूकता रैली


शोभा यात्रा शहर के शांति विहार से चेकनाका बाजार, गेरूआडांड और झरिया तालाब होते हुए वापस शांति विहार पहुंची. शोभा यात्रा में स्कूलों के छात्र भी शामिल रहे. शोभायात्रा के समाप्ति पर सभी को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रतिज्ञा कराई गई. उन्हें अज्ञान नींद से जागो कुंभकरण की झांकी दिखाई गई. प्राचार्य एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं बुरे व्यसनों से ग्रसित युवा एवं लोगों में जागृति हेतु अभियान को सार्थक पहल बताया. अभियान का उद्देश्य नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को राजयोग ध्यान और प्राथमिक उपचार द्वारा बाहर निकलना है और यदि ऐसे तरुण या युवा जो इसके चपेट में नहीं है उन्हें अवेयर करना है.
बालूमाथ के किड्स जूनियर स्कूल के प्रिंसिपल गजेंद्र वर्मा, शिक्षक अजीत प्रजापति एवं प्रदीप कुमार, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल मो फिरोज आलम एवं उनके विद्यार्थी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवनीकांत पाठक एवं उनके विद्यार्थी सैकड़ो की संख्या में अभियान दल में सम्मिलित होकर शहर में भ्रमण करते हुए नारे लगाते हुए लोगों के बीच जन जागृति लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए.