लातेहार
ऑटो रिक्शा रूट निर्धारण और परमिट निर्गत करने के लिए लगी शिविर
Camp organized for determining auto rickshaw routes and issuing permits


लातेहार। शहर के माको डाक बंगला रोड स्थित जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार को ऑटो रिक्शा रूट निर्धारण और परमिट निर्गत करने को ले कर शिविर का आयोजन किया गय. मौके पर उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार पलामू मनीष कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर शिविर में आये कुल आठ ऑटो रिक्शा चालको को परमिट निर्गत किया गया.

मौके पर सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार पलामू मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, मोटर यान निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा सभी व्यवसायिक वाहन स्वामियों को जल्द से जल्द अपने वाहन का परमिट निर्गत कराकर ही वाहन को परिचालन करने की संयुक्त अपील की गई.

शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यवसायिक वाहनों के द्वारा लातेहार जिले से परमिट बनवाने में उनके होने वाली कठिनाईयों को दूर करते हुए उन्हें अपने गृह जिले से ही परमिट प्राप्त कर चलने हेतु प्रेरित किया जाना है. बिना परमिट के वाहन के परिचालन पर मोटरवाहन अधिनियम की संगत धारा के तहत अर्थदण्ड हो सकता है. परमिट के आवेदन पर अपने वाहन संख्या के साथ चेसिस नंबर डालने के पश्चात 150 रुपए का आवेदन शुल्क लगता है.



