लातेहार
शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहारों को मनायें: अंचलाधिकारी


उन्होने कहा कि करमा का पर्व प्रकृति से जुड़ा एक पर्व है. उन्होने करमा विसर्जन के दौरान खास एहतियात बरतने की बात कही. किसी भी नदी व तालाब व अन्य जलाशयों में बच्चों को नहीं उतरने देने की बात कही. वहीं बैठक के दौरान ईद मिलादुन्नवी के जुलूस के दौरान रूट का विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि किसी भी सूरत मे रूट से अलग नहीं जायें. किसी भी धार्मिक स्थल के पास ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे तनाव बढ़े.
थाना प्रभारी ने कहा कि पर्वों के दौरान असमाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रहेगी. उन्होने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और अगर कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देने की बात कही. बैठक में मौजदू लोगों ने भी पर्वों के दौरान प्रशासन को पूरा सहयोग करने की बात कही. बैठक में समाजसेवी सरयु प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, अभिनंदन प्रसाद, झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील यादव, संतोष पासवान, गुंजर उरांव, समशुल होदा, नसीम अंसारी समेंत कई संप्रदाय के लोग मौजूद थे.