


यह भी बताया कि आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. ग डॉ रोहित ने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है,जिससे कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी के जीवन में नई उम्मीद जगाई जा सकती है. रक्तदान शिविर में क्षेत्र के कई पत्रकार, युवा , समाज सेवी व सामाजिक संस्थाओं व स्कूल के शिक्षकों ने रक्तदान किया. बताते चले की साईं नर्सिंग होम के संचालक सह डॉ रोहित त्रिपाठी के यह नर्सिंग होम विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. डा रोहित ने कहा कि आम लोगों एवं गरीबों की सेवा करना ही उनका मुख्य उदेश्य है. 