चंदवा (लातेहार), 23 दिसंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चंदवा नगर इकाई कमिटि का पुर्नगठन किया गया है. नगर मंत्री अंकित यादव को बनाया गया है. जबकि नगर सह मंत्री सतीश भगत, सौरभ गिरि, विक्की यादव निर्मल रजक को बनाय गया है.
Advertisement
जबकि नगर सोशल मीडिया प्रभारी रुपेश यादव व आयुष कुमार, नगर एसएफएस संयोजक सचिन कुमार, एसएफडी प्रमुख गोलू कुमार, खेल संयोजक कुंदन कुमार, कला मंच रौनक कुमार, टीएसबीपी संयोजक आकाश भगत,कार्यालय मंत्री दीपक यादव, कार्यालय सह मंत्री विक्की रजक को बनाया गया है. जबकि नगर कार्यकारिणी सदस्यों में अंकित सिंह, हर्षित भगत, सतीश लोहरा, चंदन यादव, पप्पू यादव, अनिल मिंज, सुखदेव भगत, संदीप गुप्ता, बादल गुप्ता, प्रवीण दुबे को शामिल किया गया है. मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव एवं लातेहार नगर मंत्री मुकेश उपस्थित थे.
Advertisement
रमेश उरांव ने कहा कि आज पूरे देश दुनिया में छात्र एवं छात्राओं को समास्याओं का समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद यूनिवर्सिटी, कॉलेज कैंपस से लेकर सड़क तक लगातार आंदोलन कर रही हैं. विकसित भारत को लेकर लगातार काम कर रहा हैं. मुकेश यादव ने कहा कि लातेहार जिले में जितने भी कॉलेज एवं प्लस टू विद्यालय हैं सभी में छात्रों का जो भी समस्या हो रहा है उसको लेकर समाधान करने का हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करेंगे.