
इसका शिलान्यास 03 अप्रैल 2021 को केद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के द्वारा किया गया था. शिलान्यास के साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी केंद्रीय योजना का एनएचएआई ऐसा हश्र करेगा कोई सोंचा नहीं था. इसके नहीं बनने से रेलवे क्रॉसिंग जाम में एम्बुलेंस समेत लाखों लोग प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं. वहीं फुट ओवरब्रिज का कार्य करीब नौ माह होने के बाद रेलवे विभाग और संवेदक की उदासीनता के कारण दो माह से बंद पड़ा है. छात्र छात्राओं को कॉलेज स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.
