चंदवा। स्थानीय इंदिरा गांधी चौक में रविवार को इंडिया गठबंधन के दलों के द्वारा बांग्लादेश हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया और बांग्लादेश के पीएम का पुतला फूंका गया. धरना का संचालन आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए सत्येंद्र प्रसाद यादव, रवि कुमार डे व मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओ से संबंधित उत्पीड़न की खबरें लगातार सामने आ रही है.
विज्ञापन
कहा कि अपने ही प्रदेश में वंहा के हिंदू समुदाय भयभीत नजर आ रहे है. हिंसा को किसी भी तरह से जायज ठहराया नहीं जा सकता है. बांग्लादेश में अराजक तत्वों के द्वारा हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने व भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की भी खबरें सामने आई है. उन्होंने भारत सरकार से भी इस पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की है.
विज्ञापन
धरने के बाद त इंदिरा गांधी चौक पर बांग्लादेश के पीएम मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया. इस दौरान लोगो ने बांग्लादेश के पीएम मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न बंद करो आदि के नारे भी लगाये. मौके पर प्रमोद कुमार पांडेय, लखन जयसवाल, मनु कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह,अजय कुमार साहु,गणेश कुमार व मनीष गुप्ता आदि मौजूद थे.