चंदवा (लातेहार)। चंदवा के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों का झुंड रोज किसी ने किसी इलाके मे जानमाल की क्षति कर रहे हैं. मंगलवार की रात हाथियों का एक झुंड डुमारो पंचायत के घोड़िया लांगर गांव पहुंचाया. यहां हाथियों ने गोविंद गंझू के घर को तहस-नहस कर दिया. इतना ही नहीं गोविंद गंझू घर में रखे 40 क्विंटल धान और 20 क्विंटल मक्का को अपना निवाला बना लिया. घर में खाना बनाने के बर्तन और अन्य सामानों को तोड़ फोड़ कर बर्बाद कर दिया् पालतू पशु व मुर्गियों को पैरों के नीचे दबा कर मार दिया. इस घटना से गोविंद गंझू का माली हालत खराब हो गयी है. गोविंद की माने तो करीब 22 हाथियों का झुंंडआया था. घटना की सूचना पर गांव वालों ने मशाल जला कर रात के करीब दो बजे रात को हाथियों का गांव से खदेड़ा.