alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

अंबेडकर का उपहास उड़ाने वाले को गृहमंत्री पद पर बने रहने का अधिकार नहीं: संजय पासवान

चंदवा (लातेहार)। रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 8 वां जिला सम्मेलन अलौदिया में आयोजित किया गया. इसकी अध्‍यक्षता दो सदस्‍यीय अध्‍यक्ष मंडल के शोभन उरांव और पंचु गंझु ने की. सम्‍मेलन में सर्वसम्‍मति से नई जिला कमिटी का चुनाव किया गया. रशीद मियां जिला सचिव चुने गये. जबकि जिला कमिटी में अयुब खान, सुरेन्द्र सिंह, शोभन उरांव, पंचु गंझु, बैजनाथ ठाकुर, मनु उरांव, सनिका मुंडा, बसंत राम, हनुक लकड़ा, ललन राम एवं आमंत्रित सदस्य के रूप में साजिद खान, सनीका मुंडा, दसवां परहैया, प्रमोद उरांव व सुरेंद्र उरांव को शामिल किया गया.

Advertisement

इससे पहले सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान के द्वारा लाल झंडा फहराकर किया गया. सम्‍मेलन में पूर्व महासचिव दिवंगत सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य व पूर्व सांसद बासुदेव आचार्य के अलावा पार्टी और अन्‍य जन आंदोलनों में शहीद हुए पार्टी के सदस्‍यों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement

सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक और माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉमरेड संजय पासवान ने कहा कि देश काफी गंभीर दौर से गुजर रहा है. मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था खोखला हो गया है. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का संसद में देश के गृहमंत्री के द्वारा अपमानित किया जा रहा है. ऐसे में उन्‍हें गृहमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Advertisement

अयुब खान ने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा को उसकी करनी का जवाब दे दिया है. राज्य में फिर से धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन किया. जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने सम्मेलन में राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया गया. इसमें 12 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण सुझाव दिया.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button