चंदवा (लातेहार)। प्रखंड सभागार में मंगलवार को करम पर्व और ईद मिलादुन्नबी मानने को लेकर शांति समिति बैठक अंचल अधिकारी सुमित झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित लोगों को प्रबुद्ध जनों के साथ थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी सुमित झा ने संबोधित किया और शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का संदेश देते हुए करम पर्व और इद मिलादुन्नबी की बधाई और शुभकामनायें दी. मौके पर चंदवा पश्चिमी मुखिया संगीता लकड़ा,अलौदिया मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, समेत विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिध के साथ नगर पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और धर्मगुरुओं ने भाग लिया.