चंदवा
धुमधाम से मनाया गया चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल का 10 वां वार्षिक उत्सव


लातेहार। चिल्ड्रन पैराडाइज विद्यालय, चंदवा का 10 वार्षिक उत्सव धुमधाम से मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा के अलावा विशिष्ट अतिथियों में राजकुमार पाठक, रामप्रसाद साहू,आदर्श रविराज, बलदेव साहू,महेंद्र साहू, डॉ बलवंत सिंह, शुक्र बाजार अंजुमन कमेटी के सदर नसरुद्दीन मियां, सेक्रेटरी रियाज, अलौदिया मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप ठाकुर आदि मौजूद थे.


