लातेहार
सड़क लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी धराया
A vicious criminal who committed road robbery incidents was arrested


उसके पास से पुलिस ने देशी कट्टा एवं एक 8 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में उक्त अपराधी ने अपना नाम चिंटू मिश्रा उर्फ सियाराम मिश्रा (22), पिता विजय मिश्रा, स्थायी पता ग्राम दुबे मरहटिया, जिला–थाना गढ़वा बताया. उसने अपना वर्तमान पता, भीमगढ़ा चियांकी, अतुल टेम्पु शोरूम के पास, जिला–थाना पलामू बताया. सख्ती से पूछताछ में उसने कबूला कि उन लोगों 10 से 12 लोगो का ग्रुप है. ग्रुप झारखंड राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, रांची एवं बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, गया समेत कई जिलों में सड़क लूटपाट व छिन्नतई की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया की छिपादोहर थाना में कुछ दिन पूर्व में लगातार दो बार लूट की घटना का अंजाम दिया गया था. उसे लूटपाट गिरोह का यह मुख्य सरगना है. छापामारी दल में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, एसआई रितेश कुमार राव, एएसआई अन्नत कुमार व इंद्रजीत तिवारी, आईआरबी–04, सैट–137 एवं छिपादोहर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. 
