


इस सत्र में विद्यालय के आचार्य ओंकार नाथ सहाय व सुरेश ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई. द्वितीय सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि लातेहार साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, मुख्य क्लर्क नीतीश कुमार पटेल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय, उपाध्यक्षा प्रीति भारती एवं प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. सब इंस्पेक्टर पिंटू कुमार और नीतीश पटेल ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के तकनीकी की जानकारी दी.
अध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय ने सुरक्षात्मक शिक्षा पर जोर दिया. उपाध्यक्ष प्रीति भारती ने छात्रों को मोबाइल गेम्स के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने विद्या विकास समिति की वार्षिक योजना में इस शिविर के महत्व को रेखांकित किया. तृतीय सत्र में छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, गोला फेंक और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गय. चतुर्थ एवं समापन सत्र में सदर अस्पताल लातेहार उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ने बच्चों को शारीरिक जागरूकता और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया. चिकित्सकों में डॉ. सोनाली (मनोवैज्ञानिक चिकित्सक) व डॉ. राजेश (चर्म रोग विशेषज्ञ) ने भी परामर्श दिये.