लातेहार
डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस


लातेहार। शहर के बाजारटांड़ में डीएवी स्कूल जूनियर विंग के नये भवन में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया. अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचे सैकड़ों बच्चे आज हरे रंग के पोशाक पहने हुए थे. कोई सिर पर पत्तों का मुकुट पहने तो कोई गले में पत्तों का माला पहने,तो कोई पत्तों से निर्मित संपूर्ण वेशभूषा तो कोई पूर्ण रूप से फलदार और छायादार वृक्ष के रूप में विद्यालय पहुंचे.
सभी बच्चों के हाथों में पृथ्वी और प्रकृति के सरंक्षण के लिए कई सुझावपूर्ण स्लोगन और नारों से लिखी तख्तियां भी थीं. इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें सैंड आर्ट,क्ले आर्ट, स्लोगन राइटिंग, फैंसी ड्रेस, पौधारोपण ,कविता वाचन ,पोस्टर मेकिंग ,वॉल हैंगिंग, पंजा छपाई, रंगोली, चित्रकला ,क्विज जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. विद्यालय के प्रशाल में चारों तरफ दीवारों पर कई सारे महत्वपूर्ण स्लोगन लिखे हुए चित्र और तस्वीरों को लगाया गया था.
तस्वीरों के माध्यम से प्रकृति की संरक्षण हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर वृक्षों के कटाव को रोकने के लिए बच्चों ने नाटक भी प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी भारतवासी धरती को माता के नाम से पुकारते हैं और अपनी मातृभूमि को की पूजा करते हैं.
विद्यालय के बच्चों के हाथों से विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम को देखकर विद्यालय के प्राचार्य काफी प्रभावित हुए. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अंबिका, रुक्मणि, नेहा, प्रिया, नसरीन, अंचला, शिक्षक प्रभात रंजन,सूरज मिश्रा, अरुण पांडेय, राकेश रंजन तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, कुणाल, दयानंद मिश्र, सचिन त्रिपाठी, राधा रमण मिश्र उपस्थित थे.