
लातेहार। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लातेहार में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने देश के पहले प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.



कहा कि एक सच्चा नागरिक बनने की बुनियाद स्कूली जीवन में ही मिलती है. उन्होंने एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. बड़े बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें उपहार वितरित किए.
उन्होंने बच्चों को हमेशा खुश रहने, खूब पढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. यह दिन बच्चों के लिए मस्ती और सीखने का एक यादगार दिन बन गया.