


पूरे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला.अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि क्रिसमस और आगामी नववर्ष 2026 को सभी लोगों को आपसी भाईचारे, प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, त्याग, खुशी और नई उम्मीदों का संदेश देता है.
ऐसे अवसर समाज को जोड़ने और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का काम करते हैं. उन्होंने सभी समुदायों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की, ताकि समाज में एकता और सौहार्द की भावना और अधिक सुदृढ़ हो. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी के सभी सदस्य और अन्य कई गणमान्य व लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ. 