lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

टुटुवापानी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन, विधायक रहे मुख्य अतिथि

महुआडांड़ ( लातेहार)।  प्रखंड के नेतरहाट पंचायत के टुटुवापानी गांव में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामचंद्र सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम स्थल पर विधायक रामचन्द्र सिंह के आगमन पर उपस्थित फादर्स, सिस्टर्स एवं मसीही समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. पूरे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला.अपने संबोधन में  विधायक ने कहा कि क्रिसमस और आगामी नववर्ष 2026 को सभी लोगों को आपसी भाईचारे, प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, त्याग, खुशी और नई उम्मीदों का संदेश देता है. ऐसे अवसर समाज को जोड़ने और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का काम करते हैं. उन्होंने सभी समुदायों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की, ताकि समाज में एकता और सौहार्द की भावना और अधिक सुदृढ़ हो. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी के सभी सदस्य और अन्य कई गणमान्य व लोग मौजूद थे.  कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button