लातेहार
नगर प्रशासक ने की राजस्व संग्रहण की समीक्षा, दिया लक्ष्य
City Administrator reviewed revenue collection and gave target


बैठक में राजस्व संग्रहण से संबधित जन सुविधा केंद्र, लातेहार के सभी कर्मचारियों के साथ होल्डिंग टैक्स, वॉटर टैक्स और ट्रेड लाइसेंस की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में प्रशासक नगर पंचायत लातेहार के द्वारा संबंधित एजेंसी को वित्तीय वर्ष 2025 26 के प्रथम क्वार्टर में कुल 50 लाख रुपए की वसूली करने का लक्ष्य दिया.
वॉटर टैक्स और ट्रेड लाइसेंस में संबंधित एजेंसी को डोर टू डोर विजिट करते हुए संबंधित का नाम और पता रजिस्टर में संधारण करने का निर्देश दिया गया. प्रॉपर्टी टैक्स में नए सेफ करने का भी निर्देश दिया किया और रिएसेसमेंट करने का भी जोर दिया गया, ताकि समय पर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके.
उक्त बैठक में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर ओमप्रकाश प्रजापति एवं पिंटू कुमार रंजन, सुविधा केंद्र के टीम लीडर आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.