lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन

Closing ceremony of the annual sports meet on the occasion of National Youth Day

लातेहार। सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर पथ लातेहार में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन किया गया. चार वर्गों में कुल 86 प्रतियोगिताओं में आउटडोर के साथ इनडोर गेम्स में शतरंज, बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्राचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि यह वार्षिक खेलकूद समारोह चार वर्गों में विभाजित थी. वाटिका वर्ग ,शिशु वर्ग,बाल वर्ग और किशोर वर्ग में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चला. समापन के मौके पर इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी एवं कई पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया. एक सप्ताह तक चले इस वार्षिक खेल कूद समारोह में ओवरऑल परिणाम के शिशु वर्ग में अंश राज और अक्शा परवीन ओवरऑल सफल रहे. बाल वर्ग में यशराज और अनुराधा कुमारी ने परचम लहराए. जबकि किशोर वर्ग मे हरेंद्र कुमार और सुलेखा कुमारी ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीता. इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button