SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

ससमय और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करें: उपायुक्‍त

लातेहार। गुरूवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान समेकित जनजाति विकास अभिकरण,  झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी व  कल्याण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री जनमन योजना की विशेष रूप से आदिम जनजातीय समूह  ग्रामों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा लाभुकों को आवास स्वीकृति, निर्माण की वर्तमान स्थिति एवं भुगतान की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने लक्ष्यानुसार शत-प्रतिशत आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सड़कों के निर्माण, मरम्मति एवं गुणवत्ता से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गई. उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने और शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल को दिया. मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा  पीवीटीजी ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवा वितरण की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने प्रत्येक लक्षित ग्राम में नियमित चिकित्सा शिविर संचालित करने निर्देश सिविल सर्जन को दिया.आवासीय छात्रावासों के निर्माण कार्य एवं संचालन, फर्नीचर आपूर्ति , बच्चों के नामांकन की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.  नल-जल योजना के तहत ग्राम स्तर पर पेयजल आपूर्ति योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पाइपलाइन बिछाने एवं जलापूर्ति कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक कुमार महतो को दिया. बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आईटीडीए एवं जेटीडीएस के तहत  संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त  सैय्यद रियाज अहमद, परियोजना निदेशक आईटीडीए  प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक  प्रभात रंजन चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, संबंधित कार्यपालक अभियंता, संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button