लातेहार
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद सिंह निधन पर शोक

लातेहार। राजकीयकृत उच्च विद्यालय, लातेहार (अब एसओई) के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद सिंह का 86 वर्ष की आयु में निधन मंगलवार की सुबह हो गया.दिवगंत सिंह उच्च विद्यालय में रसायन शास्त्र के शिक्षक थे. उनका अंतिम संस्कार शहर के पंपुकल स्थित औरंगा नदी मुक्ति धाम में किया गया.


श्री सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है. उनके निधन पर सांसद कालीचरण सिंह, विधायक प्रकाश राम व रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, प्रमोद प्रसाद सिंह, शिक्षक रामजनम सिंह, नारायण प्रसाद, डा विशाल शर्मा, जय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, राजू सिंह, विनीत मधुकर, अमरजीत सिंह, गुडु सिंह, विशाल भास्कर, केदार पाठक, रविंद्र प्रसाद, बसंत भगत, अनिल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल सिंहा, रामदेव सिंह, नरेंद्र पांडेय, लाल आशीष नाथ शाहदेव, प्रमोद प्रसाद, पंकज सिंहा समेत कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है.


अनुशासन प्रिय शिक्षक थे ललन प्रसाद सिंह: तृप्ती भारती
जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (एसओई), लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती ने श्री सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होने बताया कि दिवगंत सिंह साल 2002 में इस विद्यालय से सेवानिवृत हुए थे. उन्हें एक सख्त और अनुशासनप्रिय शिक्षक के रूप में जाना जाता था. इस विद्यालय के विकास में उनकी अहम भूमिका रही थी. विद्यालय परिवार उनके निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि और कृतज्ञता प्रकट करता है.





