लातेहार
कांग्रेस ने आजादी से लेकर आधुनिक भारत तक का निर्माण किया है: पंकज तिवारी


श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में अहम योगदान दिया है. इसे देशवासी कभी नहीं भूलेगा. उन्होने कहा कि कांग्रेस कमजोर हुई है तो देश में सम्प्रदायिक ताकतें बढ़ी है कांग्रेस को मजबूत करें तभी देश मजबूत होगा.
लातेहर नगर पंचायत के डुरुआ में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रब्बानी हुसैन ने अपने घर पर कांग्रेस झंडा लगाकर शुरुआत किया. मौके पर कांग्रेस नेता अमित उरांव ,युगेश भुइयाँ, शकील अंसारी, शहबाज खान ,अजीज सौदागर, संजय कुमार, शकील अख्तर, धीरज राम, बाबू अंसारी, ओस्ताज अंसारी व रूपेश उरांव आदि मौजूद रहे.