लातेहार। बुधवार को जिला कांग्रेस कमिटि की एक बैठक सह मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन जिला कार्यालय में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने की. बैठक में आगामी नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव में नगर के हर वार्ड एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद तक मे कांग्रेस अपने समर्थित कार्यकताओं को चुनाव मैदान में उतारेगा. बैठक में नगर पंचायत चुनाव की रणनीति, प्रत्याशी चयन और चुनाव जीतने की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई. जिला अध्यक्ष ने कहा कि लातेहार नगर पंचायत में कांग्रेस का मजबूत जनाधार है और पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी इस चुनाव में जीत हासिल करेगें. विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़ा करेगा और जीत सुनिश्चित करेगा. पिछले नगर पंचायत के कार्यकाल में नगर पंचायत में विकास का काम नहीं हुआ है. उसे इस बार पूरा किया जाएगा. आज की बैठक में वृंद बिहारी यादव, गुंजर उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, अमित कुमार आर्यन, मोती उरांव, अनिता देवी, सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.