लातेहार
कांग्रेस ने निकाला डा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च
जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन
लातेहार। प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में जय बापू, जय भीम जय संविधान कार्यक्रम के तहत डा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लातेहार प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव ने किया. यह मार्च समाहरणालय से अमवाटीकर के अंबेडकर चौक तक गयी.
Adverisement
मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार चौबे ने कहा कि संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देश रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर जो मजाक उड़ाया है, उसे देश कभी माफी नही करेगा. उन्होंन कहा कि जिस संसद में हमारे संविधान को लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल आधार माना जाता है तथा सर्वोच्च स्थान दिया उसी सदन में बाबा साहब अबेदकर का उपहास उड़ाना देश के संविधान का अपमान है.
Adverisement
कांग्रेस व देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. श्री चौबे ने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक गृहमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते है. जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगा. विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा से दोहरा चरित्र दिखाती आयी है. एक ओर संविधान की दुहाई देती है तो दूसरी ओर संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है.
Adverisement
इस देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ दिया गया बयान काफी निंदनीय है. उन्हें देश से माफी मांग कर इस्तीफा देना चाहिए.
Adverisement
कार्यक्रम को जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो नसीम अंसारी, अधिवक्ता बृंदबिहारी प्रसाद यादव आदि ने भी संबोधित किया। । मौके पर सहादत हुसैन टिंकु, दरोगी यादव,अख्तर हुसैन, विश्वनाथ पासवान, सुनील प्रसाद, मनोज कुमार,ज्योति प्रकाश दुबे, मो साजिद, हसमद अंसारीसमेत कई लोग उपस्थित थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230



