
महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम महुआडांड़ के फुलवार बगीचा मोहल्ला में कलभट से महादेव आम तक सड़क की मरम्मती कराई गई। भारी बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढों और कीचड़ से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
लोगों की समस्या को देखते हुए महुआडांड़ कांग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष अमीर सुहेल के सौजन्य से सड़क की मरम्मती कराई गई। मरम्मती का कार्य पूरा होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर कांग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष अमीर सुहेल ने कहा कि जनता की सेवा ही कांग्रेस पार्टी का प्रथम कर्तव्य है।
ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। सड़क मरम्मती कार्य से लोगों को बड़ी राहत मिली है अमानत अंसारी, अली अंसारी, नसरूल अंसारी, रूपम, संजय, शोभा देवी सहित कई ग्रामीणों ने सड़क मरम्मती के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे अब आवागमन की दिक्कत काफी हद तक कम हो गई है।
ग्रामीणों ने इस सराहनीय कार्य के लिए कोंग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष महुआडांड़ का आभार जताया। मौके पर हदीस अंसारी नूरसाद अंसारी बबलू अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।



