लातेहार
कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया


उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया है. भाजपा की केंद्र सरकार संविधान बदलना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. उन्होने आगे कहा कि देश की आजादी में कांग्रेसियों का बहुमूल्य योगदान रहा था और आजादी के बाद देश व राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस का अहम योगदान है. राहुल गांधी कांग्रेस की उस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें पूरे भारत में अभूतपूर्व समर्थन व लोकप्रियता मिली थी. केंद्र की भाजपा सरकार देश में नफरत की राजनीति कर रह है, लेकिन राहुल गांधी ने देश में मुहब्बत का संदेश दिया है.
मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, महिला जिला अध्यक्ष अनिता देवी, सरयू प्रतिनिधि सुनील प्रसाद, सरयू प्रखंड अध्यक्ष अख्तर, नगर महिला अध्यक्ष संजीदा खान, मनोज पासवान, सोनू यादव, सकलदीप उरांव, कुलदीप यादव, राजीव बग्गा, सुनीता देवी व रोहित सहित अन्य लोग मौजूद थे.