लातेहार
कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम कल नगर भवन में


जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि संगठन सृजन कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस के स्थायी सदस्यसह झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, लातेहार जिला प्रभारी पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू व मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह भाग लेगें.
इससे पहले कांग्रेसी नगर भवन पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कार्यकारी अध्यक्ष श्री उरांव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. उन्होने बताया कि दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. उन्होने जिले के कांग्रेसियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. 