लातेहार
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली कल


उन्होने बताया कि इस तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गांव व टोलों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से इस रैली में भाग लेने की अपील की जा रही है. श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कभी संविधान को माना ही नहीं है. वह अपने आप को संविधान से उपर समझती है. भाजपा की केंद्र सरकार संविधान में बदलाव व छेड़छाड़ करना चाहती है, इसे कांग्रेस कभी बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होने कहा कि केद्र की मोदी सरकार आपरेशन सिंदूर पर राजनीति़ कर रही है.
अमेरिका के दवाब में आ कर केद्र सरकार ने सीज फायर किया और इसकी जानकारी मीडिया मे अमेरिका के द्वारा दी गयी कि व्यापार का हवाला दे कर उन्होने पाकिस्तान व भारत में सीज फायर कराया है. केद्र की यह सरकार सिंदूर का भी सौदा कर दिया है. देश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी. श्री तिवारी ने संविधान बचाओ रैली में भाग लेने की अपील जिले के सभी कांग्रेसियों से की है.