


प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रदेश के सभी जिले का दौरा कर नवनियुक्त पदाधिकारियों से मुलाकात की जा रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के नाम बदलने के विरोध सहित देश से जुड़े हर मुद्दे पर युवा कांग्रेस मजबूती से आंदोलन करेगी. विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा जिले में सक्रिय भूमिका निभाती रही है और आगे भी निभाती रहेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी युवा कांग्रेस को उनकी आवश्यकता होगी, वे पूरी मजबूती के साथ साथ खड़े रहेंगे.
जिला के सह प्रभारी अजय नाथ सहदेव ने पूरी टीम को बधाई देते हुए संगठन को सशक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि युवा कांग्रेस को जब भी जरूरत होगी, वे मार्गदर्शन देते रहेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने युवाओं से संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील की. मौके पर प्रदेश महासचिव साजन कुमार, हिमांशु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, मिथलेश पासवान समेंत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.