लातेहार
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कहीं अप्रोच पथ तो कहीं ट्रक बहा
स्टेट हाइवे 09 पर तायात प्रभावित




वहीं इस बारिश ने कई जगहों पर नुकसान भी पहुंचाया है. लगातार हो ही बारिश से महुआडांड़ – मेदिनीनगर मुख्य मार्ग (SH-09) पर बारेसांढ़ से गारू के बीच मारोमार के निकट लरबंधवा नाला में निर्माणाधीन पुलिया का अप्रोच पथ पूरी तरह कट गया है. इससे इस मार्ग पर बड़ी वाहनों का आवागमन ठप हो गया है.
वहीं बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में तेतरियाखांड कोलियरी में एक भारी भरकम ट्रक बारिश के पानी के साथ बहकर नदी में जा गिरा. दुर्घटना में शिकार ट्रक (संख्या JH19B-4092) प्रमोद यादव, ग्राम पिंडारकोम का बताया जा रहा है. ट्रक मालिक ने बताया कि उनका वाहन पार्किंग क्षेत्र में खड़ा था, लेकिन लगातार बारिश के कारण तेतरियाखांड नदी में जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया. इस कारण नदी किनारे की मिट्टी में जबरदस्त कटाव हुआ और ट्रक असंतुलित होकर सीधे नदी में जा गिरा. वहीं जिला मुख्यालय के बेहराटांड़ निवासी स्व बबलू पासवान का मिट्टी का घर बारिश से गिर गया. उसके परिजनों के पास रहने के लिए अब कोई घर नहीं है. बताया कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक नहीं मिला है.