लातेहार
काम से हटाने की धमकी दे रहे हैं ठेकेदार, कर्मियों ने विधायक से मुलाकात की
कहा-मानदेय नहीं मिलने से भूखमरी की हो गयी है स्थिति
बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह विद्युत विभाग में कार्यरत मानव दिवस विद्युत कर्मियों को ठेकेदार की ओर से काम से हटा देने की धमकी मिल रही है. इससे कर्मी दशहत मे हैं. शुक्रवार को उन्होने विधायक रामचंद्र सिंह से मुलाकात की. उन्होने विधायक को बताया की ठेकेदार मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के लोग उन्हें काम से हटा देने की धमकी दे रहे हैं.
Advertisement
पेटी कांट्रैक्ट पर काम लिए सुमित सिंह उन लोगों को हटा कर दूसरे जगह पर भेज देने की धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि नेता बन रहे हो, जो नेता बनेगा उसे काम से हटा दिया जायेगा. मानव दिवस विद्युत कर्मियों ने मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन को हटाने का मांग किया है. कर्मियों ने कहा कि बरवाडीह, गारू और महुआडांड़ विद्युत विभाग में कार्यरत सभी मानव दिवस कर्मियों का देख भाल के लिए दूसरे संवेदक को सौंपने की मांग की है.
Advertisement
